Amritsar News: युवक ने अपने ही बच्चे का किया अपहरण, पत्नी से की फिरौती की मांग, दे रहा इस बात की धमकी

Amritsar News: अमृतसर में एक युवक पर अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही बच्चे का अपहरण कर लिया है और पत्नी से फिरौती की मांग कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 01:56 PM IST

Amritsar News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पंजाब के अमृतसर में युवक ने किया अपने ही बच्चे का अपहरण।
  • पत्नी ने लगाया चार लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप।
  • पुलिस ने कहा- जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार।

Amritsar News: अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही बच्चे का अपहरण कर उसे नशा देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इतना नहीं युवक पर यह भी आरोप है कि, उसने बच्चे को छोड़ने के लिए 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। चार महीने से बच्चा लापता है और उसके मां और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Katni News: विधायक ने शॉल या गुसदस्तों से नहीं, बल्कि सोने की अंगूठी पहनाकर किया सीएम मोहन यादव का स्वागत…

युवक की पत्नी ने लगाया आरोप

Amritsar News: आपको बता दें कि, यह पूरा मामला अमृतसर के अजनाला का है। युवक की पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके पति ने चार महीने पहले उसके छोटे बच्चे को घर से अगवा कर लिया था और अब वह उसे न सिर्फ पीट रहा है बल्कि नशा देकर उसका वीडियो बनाकर उसे भेज रहा है।

यह भी पढ़ें: Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ में प्रेमी युगल की रहस्यमयी मौत! युवक ने प्रेमिका को मारा, फिर खुद झूल गया, व्हाट्सएप चैट ने पुलिस के होश उड़ा दिए

4 लाख की फिरौती मांग रहा आरोपी

Amritsar News: इतना ही नहीं युवक की पत्नी ज्योति ने आगे कहा कि, उसका पति बच्चे को छोड़ने के लिए उससे 4 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहा है। वह धमकी देता है कि, यदि पैसे नहीं दिए तो वह बच्चे को मारकर किसी रिश्तेदार या उसके दरवाजे के सामने फेंक देगा। पीड़िता और उसके पिता का कहना है कि उन्होंने चार महीने पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।