मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नोएडा,17सितंबर (भाषा) नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के डाढा गांव में 14 सितंबर को शराब पीते समय हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई ।

अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के डाढा गांव में 14 सितंबर की रात को पंकज कुमार राय, अवधेश, हरकेश, रमाकांत और कुलदीप एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया और अवधेश, हरकेश, रमाकांत और कुलदीप ने पंकज राय के ऊपर जानलेवा हमला किया।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में पंकज को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में अवधेश, हरकेश, रमाकांत, और कुलदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना