’24 साल के युवक ने दोस्त की मां को कहा- I Love U, Sex करोगी मेरे साथ’ फिर…
'24 साल के युवक ने दोस्त की मां को कहा- I Love U, Sex करोगी मेरे साथ' फिर...! Young man told friend's mother- I love you and Offer for Sex
लुधियाना: Offer for Sex 21वीं सदी में हम लगातार बदलाव देख रहे हैं। लोग 21वीं सदी में आधुनिकता के साथ ही पाश्चात्य सभ्यताओं को अपनाने लगे हैं। वहीं, आधुनिकता के इस दौर में यह भी देखा गया कि है कि अब रिश्तों की मार्यादाएं भी लोग पार कर जा रहे हैं, इस बात की बानगी आपको रोजाना सामने आ रही रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं हैं। हवस में अंधे लोग रिश्तों की मर्यादाओं को पार कर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है, जहां 24 साल के एक युवक ने अपने दोस्त् की मां को सोशल मीडिया पर मैसेज कर I Love You बोला और सेक्स करने के लिए दबाव बनाया। मामला सामने आया ताे पुलिस भी चाैंक गई।
Offer for Sex अब थाना सदर पुलिस ने आराेपित के खिलाफ छेड़छाड़, आइटी एक्ट (IT Act) व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई। उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Read More: कपिल शर्मा और उपासना सिंह के बीच चल रही अनबन? खुद एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस (police) ने महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। 22 फरवरी को पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में 44 साल की महिला ने बताया कि 10 जनवरी काे उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का मैसेज आया, जिसमें आई लव यू (I LoveYou) लिखा था। इसके बाद 21 फरवरी काे दूसरे मोबाइल नंबर से दोबारा एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर पर मेरा चेहरा लगी तस्वीर का मैसेज आया। इसके नीचे आराेपित ने महिला को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लिखा। इसके बाद वह घबरा गई।
Read More: आगामी दिनों में और बिगड़ेगा किचन का बजट, बढ़ेंगे खाद्य तेल सहित डेलीनीड्स के दाम
युवक ने महिला काे यह भी धमकी दी कि उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि पुलिस की तफ्तीश के दौरान पता चला कि वह दोनों नंबर उक्त आरोपित चला रहा था। आरोप सही पाए जाने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। गाैरतलब है कि शहर में महिलाओं और नाबालिग लड़कियाें के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Facebook



