Ration Card Latest News
नई दिल्ली। Ration card Latest rusl of govt : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल सोशल मीडिया में चल रही खबरों के बाद लोगों को यह डर है कि पात्र किसान भी राशन लेने में अपात्र तो नहीं। या फिर किन परिस्थिति में उनका कार्ड निरस्त हो जाएगा। अगर आपको सरकार का नियम पता नहीं तो यह खबर आपके लिए हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे है कि किन परिस्थितियों में आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना
Ration card Latest rusl of govt : उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने कोरेना काल के समय गरीबों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था शुरू की थी। लेकिन अब रिकॉर्ड में आया कि कई ऐसे लोग भी राशन का लाभ ले रहे हैं, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं। वहीं अब सरकार इन पर सख्ती करेगी। हालांकि सरकार ने फिलहाल इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको कार्ड सरेंडर करना है या नहीं।
ये भी पढ़ेंः CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना
Ration card Latest rusl of govt : फ्री राशन के नियम के तहत यदि कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्जति 100 वर्ग मीटर का प्लाट/फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी/ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस है या फिर गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पारविरकि इनकम है तो आप फ्री राशन का पात्र नहीं हैं। इसलिए आपको तत्काल तहसील और डीएसओ कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर करना होगा।