जींद में युवक ने की खुदकुशी

जींद में युवक ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 10:33 PM IST

जींद, 21 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में जींद के ढाणी रामगढ गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि ढाणी रामगढ गांव में जगबीर ने बीती रात सदिग्ध हालात में अपने कमरे में फांसी लगा ली। देर रात को जब परिजन अंदर आए तो उन्होंने उसे वहा फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।

जगबीर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती देर शाम को वह शराब के नशे में घर पहुंचा था तथा खाना खाने के बाद वह कमरे में जाकर सो गया। उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि को जब वे इतफाकिया कमरे में गए तो उन्होंने जगबीर फांसी के फदे पर लटका हुआ पाया।

सतीश ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।

भाषा सं राजकुमार