गुरुग्राम, 23 दिसंबर (भाषा) हरियाणा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को गुरुग्राम में ‘अरावली सत्याग्रह-सद्भावना संकल्प’ का आयोजन किया, जिसमें अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण की मांग की गई। यह जानकारी एक बयान में दी गयी है।
इसमें कहा गया है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अरावली पर्वतमाला को बचाने के नारे लगाए और आम लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की।
बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर आम लोगों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और वेबसाइट भी शुरू की गई है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला दिल्ली-एनसीआर की जीवनरेखा है और अगर अरावली को नुकसान पहुंचता है तो इसका सीधा असर पर्यावरण, जलस्तर और आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष