बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस ने तैनात कीं सोशल मीडिया टीमें

बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस ने तैनात कीं सोशल मीडिया टीमें

बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस ने तैनात कीं सोशल मीडिया टीमें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 22, 2020 11:50 am IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की मदद के लिए पांच-पांच सदस्यीय सोशल मीडिया टीमें तैनात की हैं तथा महागठबंधन के रोजगार संबंधी चुनावी वादों को लोगों तक पहुंचाने के लिए वह सोशल मीडिया मंचों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रही है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया के मुताबिक, युवा कांग्रेस महागठबंधन के दूसरे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की भी हरसंभव मदद कर रही है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जिन 70 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहां युवा कांग्रेस का एक सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं 4-4 सहयोगी लगाए गए हैं। जहां महागठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं वहां हम उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।’’

 ⁠

वालिया ने यह भी कहा, ‘‘बिहार में युवा कांग्रेस ने अब तक ‘बिहार बोले रोजगार दो’, ‘सुशासन तैर रहा है’, ‘कांग्रेस फॉर बिहार’, ‘एनडीए हटाओ-बिहार बचाओ’, ‘13 साल से तड़पता बिहार’, ‘नीतीश हटाओ-बिहार बचाओ’ जैसे कई अभियान चलाएं हैं।’’

उनका कहना है, ‘‘ वायरस के कारण पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहमियत बहुत ज्यादा है। जनता तक पहुंचने का यह मुख्य जरिया है। यह हमारे लिए एक अवसर है। हम बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए हर मंच का इस्तेमाल कर के लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।’’

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में