मुख्यमंत्री से मिलाओं नहीं तो…सीएम से मिलने की जिद में गले में फंदा डालकर पेड़ में चढ़ा युवक, पुलिस भी रह गई दंग
मुख्यमंत्री से मिलाओं नहीं तो...सीएम से मिलने की जिद में गले में फंदा डालकर पेड़ में चढ़ा युवक! Youth tried to commit suicide to meet CM Yogi
Youth tried to commit suicide to meet CM Yogi
लखनऊ। Youth tried to commit suicide उत्तरप्रदेश के गौतमपल्ली थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक गले में फंदा लटकार कर पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उतरने को कहा तो युवक ने एक पत्र फेंका।
Youth tried to commit suicide पत्र में हैरान करने वाली बात लिखी थी। जिसे पड़कर पुलिस भी दंग रह गई। युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक ने पत्र में लिखा था कि ‘सीएम योगी मुझसे मिलने के लिए 10 मिनट का समय नहीं निकाल लेते, तब तक भूखा रहकर, भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा’। पुलिस भी युवक का इस पत्र से हैरान हो गया।
वहीं युवक ने कहा कि यदि उसे कोई जबरदस्ती उतारने की कोशिश भी किया तो वह यही से झूल जाएगा। युवक की इस हरकत को देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। फिर बाद में भारी मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक का ये ड्रामा करीब दो घंटे तक चला।

Facebook



