India’s Got Latent Controversy: NCW के सामने पेश हुए यूट्यूबर आशीष चंचलानी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हुई पूछताछ

India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 06:48 PM IST

India's Got Latent Controversy/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए।
  • शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में आशीष NCW के ऑफिस पहुंचे थे।
  • आयोग की तरफ से आशीष चंचलानी को 17 फरवरी को बुलाया गया था।

नई दिल्ली: India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए। NCW ने शो पर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी की ओर से की गई अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। उसने इन पांचों यूट्यूबर के अलावा तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी मामले में तलब किया था।

यह भी पढ़ें: YRKKH 2025 Written Update 11 March : अरमान के सामने आएगी अभिरा के चोट की सच्चाई, दादी सा का घमंड चकनाचूर करेगा रोहित 

आशीष को 17 फरवरी को किया गया था तलब

India’s Got Latent Controversy: आयोग की तरफ से आशीष चंचलानी को 17 फरवरी को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए तारीख में बदलाव की मांग की थी। आशीष चंचलानी से चार दिन पहले शुक्रवार 07 मार्च को रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा महिला आयोग पहुंचे थे। दोनों ने आयोग से बाकायदा माफी भी मांगी।

अपूर्वा-रणवीर ने मांगी लिखित में माफी

India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए एनसीडब्ल्यू यानी नेशनल वूमेन कमिशन से लिखित में माफी मांगी। पैनल की अध्यक्ष विजया राहतकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  भाजपा नेता का विवादित बयान; मुस्लिम पुरुषों को होली पर ‘तिरपाल के हिजाब’ पहनने की सलाह दी 

क्या है पूरा मामला?

India’s Got Latent Controversy: वता दें कि, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं। उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर ने माता-पिता को लेकर एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई। कोर्ट ने भी फटकार लगाई।

आशीष चंचलानी ने एनसीडब्ल्यू के सामने कब पेश हुए?

आशीष चंचलानी 11 मार्च 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए। पहले उन्हें 17 फरवरी को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए तारीख में बदलाव की मांग की थी।

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में क्या विवाद हुआ था?

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य जजों ने माता-पिता के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं, जिसके कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

क्या आशीष चंचलानी ने भी माफी मांगी?

आशीष चंचलानी ने अभी तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी है, लेकिन अन्य यूट्यूबर जैसे रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित माफी मांगी है।

क्या 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?

हां, शो की आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है और कोर्ट ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।

आशीष चंचलानी के खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है?

अगर आशीष चंचलानी की ओर से भी आपत्तिजनक टिप्पणियां साबित होती हैं, तो उन्हें भी राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने जवाबदेही का सामना करना पड़ सकता है, और कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है।