Youtuber Jyoti Malhotra News Today: ज्योति मल्होत्रा के पिता का सनसनीखेज खुलासा, बताया कहां से आते थे पैसे, जानिए कौन है यूट्यूबर

Youtuber Jyoti Malhotra News Today: ज्योति मल्होत्रा के पिता का सनसनीखेज खुलासा, बताया कहां से आते थे पैसे, जानिए कौन है यूट्यूबर ! Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 12:43 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी
  • पिता का बयान
  • पैसे के स्रोत पर स्पष्टीकरण

नई दिल्ली: Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कल पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर कई संवेदनशील जानकारी भारत से बाहर भेजी है। वहीं, अब ज्योति मलहोत्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासा किया है।

Read More: CM Yadav Today Program: सीएम यादव ने किया “भोज नर्मदा द्वार” का भूमि-पूजन, कहा- प्रदेश में बनेंगे महापुरुषों के नाम पर द्वार… 

Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai ज्योति मल्होत्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा किउनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत हैं। पिता ने कहा, “कोई व्यक्ति अगर कहीं घूमने चला जाए, इसका मतलब यह नहीं कि वह जासूसी करने लगेगा। ज्योति एंबेसी से परमिशन लेकर, पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है, अपनी मर्जी से नहीं चली गई। अपने आप तो मैं भी कहीं नहीं जा सकता।” ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी। सब कुछ सही पाने जाने के बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई. दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ।

यह सवाल पूछे जाने पर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि वह 2-3 साल पहले पाकिस्तान गई थी। उन्होंने बताया कि “मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। बीते गुरुवार घर में कई लोग आए, जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो मैं उससे मिलकर आया, तब उसने कहा था कि पापा कोई दिक्कत नहीं है, कल परसों छोड़ देंगे।”

Read More: Notice to Panchayat Sachiv: PM जनमन और आवास योजना में लापरवाही! 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, 23 मई तक देना होगा जवाब

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप लगे हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी, उनसे बात करती थी और उन्हें देश की इंटेलिजेंस देती थी। इसपर पिता ने कहा कि ये सब आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग हमारे घर से सारे डॉक्यूमेंट ले गए हैं, क्या इन्हें कोई सबूत मिला? उन्हें एक सुई भर का भी सबूत नहीं मिला.।ज्योति का फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक भी उनके पास हैं, उसमें से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला।”

ज्ञात हो कि दानिश नाम का एक पाकिस्तानी व्यक्ति है, जो पाकिस्तान की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थीं। इसपर ज्योति के पिता ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है। ज्योति मल्होत्रा ने अपने परिवार से कभी पाकिस्तान के बारे में जिक्र नहीं किया, न ही वहां के किसी दोस्त के बारे में बताया।

Read More: Bhopal Hit and Run Case: नाबालिग ने स्कॉर्पियो से स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ऑफिस जा रही बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

ज्योति मल्होत्रा के बैंक अकाउंट में काफी पैसा बताया जा रहा है, पिता ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि ज्योति के खाते में कोई पैसा नहीं है। उनका दावा है कि आम आदमी की तरह ज्योति के खाते में हर महीने 15-20 हजार या 25 हजार रुपए आते हैं। ज्योति मल्होत्रा जो वीडियो बनाती है, उसको वही पैसे मिलते हैं।

ज्योति मल्होत्रा कौन है और उस पर क्या आरोप हैं?

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर है, जिस पर "ज्योति मल्होत्रा" पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को देश की संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है।

"ज्योति मल्होत्रा" का पाकिस्तान से क्या संबंध था?

उस पर आरोप है कि वह दानिश नामक पाकिस्तानी व्यक्ति से संपर्क में थी, जो एक खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ है।

क्या "ज्योति मल्होत्रा" को वीजा कानूनी तरीके से मिला था?

जी हां, पिता के अनुसार, पाकिस्तान यात्रा के लिए ज्योति को दूतावास से कानूनी परमिशन और वीजा मिला था।

"ज्योति मल्होत्रा" की कमाई का स्रोत क्या था?

पिता के अनुसार, ज्योति को यूट्यूब वीडियो बनाने से महीने में 15 से 25 हजार रुपये तक की कमाई होती थी।

"ज्योति मल्होत्रा" की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को क्या सबूत मिले?

पिता के मुताबिक जांच एजेंसियों को न तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से और न ही घर से कोई ठोस सबूत मिला है।