CM Yadav Today Program/ Image Credit: Jansampark MP
भोपाल। CM Yadav Today Program: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव होशंगाबाद रोड स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार का भूमिपूजन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम नगर निगम, भोपाल द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के प्रथम चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी लोकार्पण किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर द्वार बनेंगे। जिसकी शुरुआत भोपाल से होगी।
बता दें कि, इस खास मौके पर सीएम मोहन यादव समेत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कार्यक्रम में पहुंचे। इनके सथ ही मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का किया वर्चुअल लोकार्पण किया। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सम्बोधन में कहा कि, 09 गेट अलग-अलग संस्कृति और विरासत के बन रहे हैं इसका पूरा श्रेय सीएम डॉ मोहन यादव को जाता है। आत्मनिर्भर भारत मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर नगर निगम का सपना देखा है। नीमच सोलर प्लांट निगम का आत्मनिर्भर प्लान है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, किसी शहर में प्रवेश करते समय राजाभोज और नर्मदा महारानी के नाम को देखकर प्रवेश करेंगे तो यह अदुभुत होगा। जो भी भोपाल आये इन गेट से प्रवेश करें तो महसूस करें कि, प्रदेश की राजधानी में प्रवेश कर रहे हैं। जैसे भोपाल में गेट बने हैं ऐसे इंदौर में बने मैं इसका निर्देश दूंगा। सीएम डॉ मोहन यादव को इतिहास और भागवत की अथाह जानकारी है। इसके साथ ही मंत्री विजयवर्गीय ने भोपाल नगर निगम को बधाई दी ।
CM Yadav Today Program: वहीं सीएम यादन ने अपने संबोधन में कहा कि, आज इस अवसर पर सभी का अभिनंदन करता हूँ। दुर्भाग्य था अब तक लेकिन अब नई शिक्षा नीति में प्रावधान आया कि, देश-प्रदेश के महापुरुषों के बारे में जानकारी मिलेगी। राजा भोज द्वार बनाने का मकसद ही इन महापुरुषों के जीवन,त्याग से लोगो को परिचित करवाना है। मध्यप्रदेश का इतिहास जिससे हम गौरान्वित होते है उनका उल्लेख हर जगह होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, पाकिस्तान को जो पटखनी दी है हमारी बहन सोफिया और व्योमिका के माध्यम से बताया कि, हमारी बहनें किसी से कम नहीं है कमर तोड़ी है पाकिस्तान की, पीएम हो तो मोदी जैसे हो, देश की सेना को शौर्य और पराक्रम ने साबित किया कि, दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ सेना है।