YouTuber Jyoti Malhotra/Image Credit: Instagram
YouTuber Jyoti Malhotra: नई दिल्ली। पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार Youtuber ज्योति मल्होत्रा के डिलीट किए चैट और वीडियो रिकवर कर लिए गए हैं। मोबाइल और लैपटॉप से डेटा रिकवर किया गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। वीडियो और सैन्य जानकारियां भी पाकिस्तान भेजने का शक है। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेजा गया है। ज्योति की 4 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। डेटा के आधार पर पुलिस कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। 12 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में है। मालूम हो की अभी तक, ज्योति से 3 राज्यों की पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
ज्योति मल्होत्रा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जहां विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनसे कई दौर की पूछताछ की। उनकी पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग से संपर्क को लेकर कई सवाल पूछे गए। जांच के दौरान पुलिस को उनका एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला था, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।
बता दें कि, Youtuber जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी।