वाईएसआरसीपी सांसद हिरासत में लिए गए: आंध्र के कडप्पा में जेडपीटीसी चुनाव की हंगामेदार शुरुआत

वाईएसआरसीपी सांसद हिरासत में लिए गए: आंध्र के कडप्पा में जेडपीटीसी चुनाव की हंगामेदार शुरुआत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 12:08 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 12:08 PM IST

पुलिवेंदुला (आंध्र प्रदेश), 12 अगस्त (भाषा) कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) उपचुनाव मंगलवार को हंगामेदार रहा और पुलिस ने स्थानीय युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने वाईएसआरसीपी के एक और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता को नजरबंद भी कर दिया।

मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (एमपीटीसी) के चुनाव रामकुप्पम (चित्तूर जिला), करेमपुडी (पलनाडु जिला) और विदावलुरु (नेल्लोर जिला) में हो रहे हैं, जबकि जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) के चुनाव पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा (वाईएसआर कडप्पा जिला) में हो रहे हैं।

सांसद रेड्डी ने उन्हें हिरासत में लेने की पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अत्याचार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिना किसी सूचना या कारण के किया गया। उन्होंने दावा किया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सैकड़ों समर्थक पुलिवेंदुला में घुस गए तथा उनके खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई।

वाईएसआरसीपी ने भी अपने सांसद का समर्थन किया। वाईएसआरसीपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आज सुबह पुलिवेंदुला में अविनाश रेड्डी की गिरफ्तारी पुलिस की एक क्रूर कार्रवाई है। यह गिरफ्तारी बिना किसी पूर्व सूचना या वैध कारण के की गई।’’

विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि कथित बूथ कब्जाने की सांसद की शिकायतों को नजरअंदाज किया गया, जिससे निष्पक्षता पर संदेह पैदा होता है।

सांसद ने पुलिस पर तेदेपा समर्थकों की तरह काम करने और वाईएसआरसीपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि मतदान एजेंटों पर तब हमला किया गया जब ‘‘सौ से ज्यादा हथियारबंद तेदेपा सदस्य पास में ही इंतजार कर रहे थे।’’

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले अविनाश रेड्डी ने कहा, ‘‘इस तरह की कार्रवाई पुलिस के पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप को उजागर करती है जिसका उद्देश्य पुलिवेंदुला में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी माहौल को बिगाड़ना है।’’

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी