Latest Viral Video: पेट्रोल नहीं मिला तो घोड़े पर सवार होकर निकला जोमेटो का डिलीवरी बॉय.. हड़ताल के बीच सामने आया ये मजेदार Video, आप भी देखें

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 02:25 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 02:59 PM IST

हैदराबाद: हिट एन्ड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों के दो दिनों के हड़ताल से मानों पूरा देश थम गया था। जरूरी सामानों की आपूर्ति रुक गई थी। इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर ईंधन आपूर्ति पर देखने को मिला। टैंकरों के पहिये थमने से ज्यादातर फ्यूल पम्प ड्राई हो गए, वही जहाँ थोड़ा बहुत पेट्रोल-डीजल बाकि था वहां वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें देखें को मिली। जाहिर है इससे आम लोगों की दिनचर्या थम सी गई और लोग अपने काम पर भी नहीं जा पाएं।

MP Shajapur News: ड्राइवर से ‘औकात’ पूछना कलेक्टर को पड़ा महंगा.. नाराज हुए मुखिया तो हटाए गए जिले से, CM ने कहा ‘यह गरीबों की सरकार’

लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जिसे देखकर आसानी से समझा जा सकता हैं कि इस हड़ताल ने आम लोगो को वाकई किस हद तक प्रभावित किया। यह वीडियों ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो के एक डिलीवरी बॉय का है।

दरअसल ये पूरा वीडियो तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक घोड़े पर दिखाई दे रहा है। युवक ने जोमेटो की टीशर्ट और पीठ पर जोमेटा का डिलीवरी बैग लिया हुआ है। वहीं इस युवक को घोड़े पर ऑर्डर डिलीवरी करने जाते देख लोग इसकी वीडियो बनाने लगे। घोड़े पर सवार होकर पहुंचे इस युवक सड़कों पर लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया।

ED Raid Latest News: क्या CM देंगे इस्तीफा और पत्नी को सौपेंगे कमान?.. बुलाई विधायक दल की आपात बैठक..

बताया गया कि डिलीवरी बॉय फ़ूड डिलीवर करने के लिए अपनी बाइक पर पेट्रोल भराने पहुंचा था लेकिन घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी उसे पेट्रोल नहीं मिला। थक-हारकर उसने डिलीवरी के लिए यह अनोखा जुगाड़ लगाया और घुड़सवारी करते हुए अपने मंजिल की तरफ चल पड़ा। यह पूरा वीडियों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें