Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: नहीं चला मशहूर टीचर अवध ओझा का जादू, इतने वोटों से चल रहे पीछे, इस सीट से आजमा रहे थे किस्मत
नहीं चला मशहूर टीचर अवध ओझा का जादू, इतने वोटों से चल रहे पीछे, Famous teacher Avadh Ojha is trailing from Patparganj seat
Delhi Election Result
नई दिल्लीः Delhi Election Result देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही अब रूझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई सीटों पर बीजेपी तो कई सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी की ओर से रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल कुमार उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी ने इस बार पटपड़गंज से मशहूर टीचर अवध ओझा को मैदान में उतारा है। दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक पटपड़गंज उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित है और पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है। 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो आप के मनीष सिसोदिया को 70,163 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। तब भाजपा के रविंदर सिंह नेगी को 66,956 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के लक्ष्मण रावत को 2,802 वोट मिले थे।
बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।

Facebook



