Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली चुनाव में ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को मिली करारी हार, बीजेपी ने 1844 वोटों से दी मात
Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली चुनाव में 'आप' को लगा बड़ा झटका, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को मिली करारी हार, बीजेपी ने 1844 वोटों से दी मात
Delhi Election Results 2025 Live | Photo Credit: IBC24
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में परिणाम जारी
- जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को मिली हार
- बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 1844 वोटों से जीते
नई दिल्ली: Delhi Election Results 2025 Live दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ है, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है। रुझानों में कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की ओर दिख रही है।
Delhi Election Results 2025 Live इसी बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा सीट से आप पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। उम्मीदवार मनीष सिसोदियो को इस सीट से हार मिली है। इस सीट पर बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को जीत मिली है।
हार के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सब कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रहे गए। मैं बीजेपी कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे। हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा।”
बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



