Durg Crime News: डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर ठगी, महिला और बेटी से ठगे 7.68 लाख रुपये, पढ़ें चौंका देने वाला मामला…
एक महिला डॉक्टर से इलाज कराने के लिए गूगल पर नंबर खोजना इतना भारी पड़ गया कि उसके और उसकी बेटी के बैंक खातों से 7.68 लाख रुपये गायब हो गए। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है
Durg News / Image Souce: IBC24
- दुर्ग में महिला और बेटी से ठगे 7.68 लाख रुपए
- ठगों ने महिला से APK फाइल डाउनलोड करवाया
- मोबाइल एक्सेस में लेकर बेटी के खाते से निकाले पैसे
Durg News: दुर्ग: महिला डॉक्टर से इलाज कराने के लिए गूगल पर नंबर खोजना इतना भारी पड़ गया कि, उसके और उसकी बेटी के खाते से 7.68 लाख रुपये साफ हो गए। पूरा मामला छत्तीसगढ़ क दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है जहां ठगों ने डॉक्टर का फर्जी नंबर डालकर महिला से मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड करवाई और फिर मोबाइल एक्सेस कर बैंक खातों से रकम उड़ा दी। मोहन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
Durg News: दरअसल दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक नया साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी बेटी के साथ 7.68 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। महिला अपनी तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से इलाज कराने की सोच रही थी। उसने गूगल पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आलोक दीक्षित का नाम सर्च किया और उसमें दिख रहे एक नंबर पर संपर्क किया।
हालांकि, वो नंबर असली नहीं था बल्कि साइबर ठगों द्वारा गूगल पर डाला गया एक फर्जी नंबर था। कॉल करने पर ठगों ने खुद को डॉक्टर का असिस्टेंट बताते हुए महिला को एक लिंक भेजा और उसमें मौजूद APK फाइल को डाउनलोड करने को कहा। महिला ने जैसे ही वह फाइल डाउनलोड की, उसका फोन हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने मोबाइल का पूरा एक्सेस लेकर उसकी बेटी के बैंक खाते से धीरे-धीरे 7.68 लाख रुपये निकाल लिए।
स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
Durg News: जब महिला को ठगा हुआ महसूस हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत मोहन नगर थाने में की, जहां पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, साइबर सेल को जांच सौंप दी गई है।

Facebook



