Indian Airlines Update: अब फ्लाइट में नहीं कर पाएंगे पावर बैंक से चार्जिंग, जानें नए नियम और क्यों किया गया ये बदलाव..

अगर आप जल्दी ही एमिरेट्स एयरलाइंस से यात्रा करने जा रहे हैं, तो ये अपडेट आपके लिए बहुत जरूरी है। अब एमिरेट्स की किसी भी फ्लाइट में आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट को पावर बैंक से चार्ज नहीं कर पाएंगे।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 01:48 PM IST

Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उड़ान से पहले डिवाइसेज़ फुल चार्ज करें।
  • पावर बैंक रखने के स्पष्ट नियम।
  • इन-सीट चार्जिंग पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध।

Indian Airlines Update: अगर आप जल्दी ही एमिरेट्स एयरलाइंस से यात्रा करने जा रहे हैं, तो ये अपडेट आपके लिए बहुत जरूरी है। अब एमिरेट्स की किसी भी फ्लाइट में आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट को पावर बैंक से चार्ज नहीं कर पाएंगे। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये 100% बैन लागू किया है। हालांकि, यात्री अपने हैंड बैग में पावर बैंक ले जा सकेंगे, लेकिन उड़ान के दौरान उसका इस्तेमाल बिल्कुल मना है। चलिए जानते हैं कि इस फैसले के पीछे की वजह क्या है और नए नियम क्या कहते हैं।

क्यों लगाया गया पावर बैंक पर बैन?

एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उड़ान के दौरान मोबाइल या लैपटॉप को पावर बैंक से चार्ज करने पर पाबंदी लगा दी है। यात्री अपने हैंड बैग में पावर बैंक रख सकते हैं, लेकिन उड़ान में इसे इस्तेमाल करना प्रतिबंधित रहेगा। एयरलाइन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपने डिवाइस को पहले से फुल चार्ज करके लाएं। एमिरेट्स एयरलाइन्स का कहना है कि हाल के कुछ सालों में फ्लाइट्स में पावर बैंक के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे लिथियम बैटरी से जुड़ी घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं, जैसे ओवरहीटिंग और बैटरी फेल होना। ये घटनाएं फ्लाइट सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक हो सकती हैं। इसी खतरे को कम करने के लिए एयरलाइन ने ये नया नियम लागू किया है।

क्या हैं नए नियम?

  • यात्री अपने हैंड बैग में सिर्फ एक पावर बैंक रख सकते हैं, जिसकी क्षमता अधिकतम 100 Wh (वॉट-ऑवर) तक होनी चाहिए।
  • उड़ान के दौरान पावर बैंक का इस्तेमाल करना पूरी तरह बैन रहेगा।
  • पावर बैंक को केवल सीट पॉकेट या सामने वाली सीट के नीचे रखा जा सकेगा।
  • पावर बैंक को ओवरहेड बिन (ऊपर के सामान वाले हिस्से) में रखना मना है।
  • फ्लाइट के अंदर किसी भी डिवाइस को पावर बैंक से चार्ज नहीं किया जा सकता।
  • पावर बैंक को फ्लाइट के चार्जिंग पोर्ट से चार्ज करना भी प्रतिबंधित होगा।

यात्री क्या करें?

Indian Airlines Update: एमिरेट्स ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो फ्लाइट में चढ़ने से पहले अपने सभी डिवाइसेज़ को पूरी तरह चार्ज करके लाएं। अच्छी बात ये है कि एमिरेट्स के प्लेन्स पहले से ही इन-सीट चार्जिंग पोर्ट्स से लैस हैं, जिनका इस्तेमाल मोबाइल या टैबलेट चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।

सुरक्षा सबसे पहले

हालांकि ये फैसला बहुत से लोगों को असुविधाजनक लग सकता है, लेकिन एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं। पावर बैंक से जुड़ी छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ी समझदारी है।

इन्हे भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..

Zubeen Garg Death Case: मौत के पीछे क्या कोई साजिश! CM की पत्नी समेत कई VIP जांच के घेरे में! परिवार ने उठाए बड़े सवाल..

क्या मैं फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल कर सकता हूँ?

एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट में पावर बैंक का इस्तेमाल अब पूरी तरह से बैन है।

क्या पावर बैंक ले जाना अब भी allowed है?

यात्री अपने हैंड बैग में एक पावर बैंक (अधिकतम 100Wh) ले जा सकते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

अगर डिवाइस की बैटरी फ्लाइट में खत्म हो जाए तो क्या करें?

एमिरेट्स के प्लेन्स में इन-सीट चार्जिंग पोर्ट्स उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल मोबाइल या टैबलेट चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।