Airtel Rs 99 Plan: एयरटेल ने 99 रुपये वाले प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब यूजर्स को मिलेगा इतना डेटा
Airtel Rs 99 Plan: 99 रुपये की कीमत में आने वाले इस डेट वाउचर में यूजर्स को पहले 30GB डेटा मिलाता था। कंपनी ने अब इसे बढ़ाकर 40GB कर दिया है।
Airtel Festive Offer
Airtel Rs 99 Plan: एयरटेल के पोर्टफोलियो में यूजर्स को कई रिचार्ज प्लान्स का विकल्प मिलता है। कंपनी कई डेटा वाउचर भी ऑफर करती है। ऐसे में हम एक ऐसे वाउचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आप खुश हो जाएंगे। अगर आपको रोजाना या एक या दो दिन में काफी ज्यादा डेटा की जरूरत होती है तो ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Read more: PM Vishwakarma Yojana Application: क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना और कौन है इसके लिए पात्र, कैसे उठाएं सकेंगे लाभ..? जानें सबकुछ
99 रुपये में मिलेगा 40GB डेटा
99 रुपये की कीमत में आने वाले इस डेट वाउचर में यूजर्स को पहले 30GB डेटा मिला करता था। लेकिन, कंपनी ने अब इसे बढ़ाकर 40GB कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। हालांकि, ये एक डेटा वाउचर है यानी आपको इसमें कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
पहले क्या मिलता था?
Airtel के 99 रुपये वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी मिलती थी। यानी एक दिन के लिए आपको 30GB डेटा मिलता था। ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो हैवी डेटा यूजर हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता था। लेकिन, अब कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा और वैलिडिटी बेनिफिट्स दोनों को रिवाइज कर दिया है। अब इसमें यूजर्स को 40Gb डेटा मिलता है।
Read more: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण कैसे करें? जल देते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना पितर हो जाएंगे नाराज
अब मिलेगी 2 दिनों की वैलिडिटी
इस प्लान में यूजर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कंपनी ने एक दिन की वैलिडिटी और 10GB डेटा का बेनिफिट इस प्लान में बढ़ा दिया है। हालांकि, अब डेली लिमिट को कम कर दिया गया है। आप एक दिन में सिर्फ 20Gb डेटा ही यूज कर पाएंगे। इसके बाद आपको 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

Facebook



