BSNL WhatsApp Chatbot

BSNL WhatsApp Chatbot: बीएसएनएल लेकर आया वॉट्सऐप चैटबॉट, अब घर बैठें मिलेंगी ये सुविधाएं

BSNL WhatsApp Chatbot: बीएसएनएल लेकर आया वॉट्सऐप चैटबॉट, अब घर बैठें मिलेंगी ये सुविधाएं Bsnl whatsapp chatbot download

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : November 21, 2023/2:27 pm IST

BSNL WhatsApp Chatbot: BSNL यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए आए दिन नए-नए कदम उठा रही है। बता दें कि BSNL पहले से ही अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्रीपेड, पोस्टपेड और फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करती है। इसी बीच अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लेकर आई है। BSNL ने ग्राहकों के लिए WhatsApp Chatbot सर्विस को लॉन्च कर दिया है।

BSNL ने लॉन्च किया WhatsApp चैटबॉट

BSNL तमिलनाडु ने X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उन्होंने WhatsApp चैटबॉट को लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को कई तरह की सर्विस तक आसान पहुंच देगा और उनकी शिकायतों को भी रजिस्टर करेगा। इसमें यूजर्स को केवल WhatsApp पर Hi भेजकर उपलब्ध ऑप्शन को चुनना होगा। इस पहल के साथ BSNL ग्राहकों के लिए उपभोक्ता अनुभव बेहतर बनाने का काम कर रहा है।

Read more: WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप यूजर्स की मौज… WhatsApp Status में हुआ ये बड़ा बदलाव, फटाफट अपडेट कर रहे लोग 

कैसे मिलेगी चैटबॉट की सर्विस

अगर आप BSNL यूजर हैं और BSNL की WhatsApp Chatbot सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 18004444 नबंर Hi का मैसेज सेंड करना होगा। आप https://wa.me/18004444 लिंक के जरिए भी चैटबॉट की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Read more:  Yogasan For Hair Growth: झड़ते बालों से हैं परेशान…? आज ही शुरू करें ये योगासन, होगी अच्छी ग्रोथ 

कैसे काम करेंगा WhatsApp Chatbot 

  • सबसे पहले आपको चैटबॉट पर Hi का मैसेज सेंड करेंगे आपको एक Main Menu का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको अब व्यू मैन्यू पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको BSNL BharatFibre की सर्विसों के ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • यहां आप आसानी से Pay Bill, View Bill, Book Complaint, Transaction History, Complaint Status, Plan Change और Book My Fiber में से अपने मन मुताबिक, ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • आप यहां से बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp