आधी कीमत में मिल रहा iPhone 13, खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़, जानें क्या है ऑफर
iPhone 13 in half price : अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 70 हजार रुपये वाला iPhone 13 आपको आधी कीमत पर मिल जाएगा।
iPhone 13 discount
नई दिल्ली : iPhone 13 in half price : Apple का iPhone 13 अपने लुक और बिक्री को लेकर बहुत जुडा पॉपुलर रहा। iPhone 14 के आने के बाद भी iPhone 13 की डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। अगर आप आईफोन फैन हैं और नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज सही समय है। करीब 70 हजार रुपये वाला iPhone 13 आपको आधी कीमत पर मिल जाएगा।
मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iPhone 13 in half price : iPhone 13 की लॉन्चिंग प्राइज 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 62,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी 9 परसेंट का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत कम हो जाएगा।
HDFC क्रेडिट कार्ड पर भी मिलेगा डिस्काउंट
iPhone 13 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी।
30 हजार रुपए तक का का एक्सचेंज ऑफर
iPhone 13 in half price : iPhone 13 पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा। लेकिन पूरे 30 हजार रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो। अगर पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 30,999 रुपये हो जाएगी।

Facebook



