OnePlus New Phone: वनप्लस लवर्स के लिए खुशखबरी, एक बार फिर होश उड़ाने आ रहा नॉर्ड का नया वर्जन

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification वनप्लस ने चोरी-चुपके लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, आकर्षक है डिजाइन, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 04:35 PM IST

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification: अगर आप भी फोन लेने का मन बना रहें है तो आपके लिए धमाकेदार फोन आ गया है। यूथ की फर्स्ट च्वाइस ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये नॉर्ड सीरीज का Nord N30 SE है। ये वनप्लस नॉर्ड 20 SE का सक्सेसर है जो कि 2022 में लॉन्च हुआ था। हालांकि भारत में इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है और न ही फोन की कीमत सामने आई है।

प्रोसेसर और डिस्प्ले

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification: वनप्लस नॉर्ड एन30 के प्रोसेसर और डिस्प्ले की बात की जाए तो इसका नया 5जी स्मार्टफोन 6.72 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी है। इसे MediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

कैमरा के बारे में

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification: वनप्लस नॉर्ड एन30 के कैमरे की बात की जाए तो नया स्मार्टफोन Dual रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। फ्रंट के टॉप-सेंटर पर एक पंच हॉल कट आउट दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फ़ी देखा जा सकता है। डिजाइन काफी हद्द तक नॉर्ड 20 SE जैसा ही है।

कलर ऑप्शन और अन्य फीचर्स

OnePlus Nord N30 SE 5G Full Specification: स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा- ब्लैक सैटिन और Cyan स्पार्कल। अन्य फीचर्स कि बात करें तो फोन में 5000 मेगापिक्सल बैटरी के साथ 33W वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज ब्रांड के बजट फ्रेंडली लाइनअप में से एक है। नॉर्ड 20 SE की कीमत फिलहाल मार्केट में 15000 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें- Fighter Film Review: सिनेमाघरों में चला ऋतिक और दीपिका का जादू, पांचवे दिन की बंपर कमाई

ये भी पढ़ें- Pramod Tiwari On Budget: बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल, किसानों को लेकर कही ये बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें