Galaxy M34 Full Specification

Samsung New Smartphone: सैमसंग लवर्स के लिए खुशखबरी, आ गया नया बजट फ्रेंडली स्मॉर्टफोन, मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स

Galaxy M34 Full Specification आ रहा है Samsung का नया बजट-फ्रेंडली Smartphone, प्रोसेसर और स्टोरेज की जानकारी लीक, जल्द होगा लॉन्च

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2023 / 05:52 PM IST, Published Date : October 16, 2023/5:52 pm IST

Galaxy M34 Full Specification: सैमसंग अपने M-लाइनअप को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। जल्द ही Samsung Galaxy M44 की पेशकश होने वाली है। इसे गीकबेंच के बाद Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसके जरिए डिवाइस के मोनिकर का खुलासा हुआ है। यह Galaxy M34 का सक्सेसर है, जो इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था।

प्रोसेसर और स्टोरेज के बारे में

Galaxy M34 Full Specification: ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M44 6K है। यह ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आएगा यह बात भी लिस्टिंग में कन्फर्म हो चुकी है। वहीं गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक गैलक्सी एम44 Snapdragon 888 SoC चिपसेट और Adreno 660 GPU से लैस होगा। साथ में 6जीबी रैम मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

Galaxy M34 Full Specification: बता दें कि गैलक्सी एम-सीरीज साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के बजट-फ्रेंडली और मिड रेंज डिवाइसेस की गिनती में शामिल है। इस साल लॉन्च हुए एम34 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। उम्मीद है कि नया एम44 भी 20, 000-25000 रूपये प्राइस में उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलक्सी एम34

Galaxy M34 Full Specification: अब बात Galaxy M34 कि करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh कि बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। फोन Exynos 1280 SoC से लैस होता है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित होता है। इसके फ्रंट में 13 मवगपिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलता हैं। वहीं बैक में 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक तीसरा सेंसर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- MP Governmet Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें- Ayodhya News: ‘पागल कुत्ता है स्वामी प्रसाद मौर्य…गोली मार देनी चाहिए’ हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजूदास ने क्यों कही ये बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक