Vivo T3 5G: वीवो ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश

Vivo T3 5G: वीवो ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश Vivo T3 5G price and features

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 08:06 PM IST

Vivo T3 5G price and features: अगर आप भी वीवो लवर्स है तो आपको लिए कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे तेज स्पीड से काम करने वाला फोन है। Vivo का ये लेटेस्ट फोन कंपनी के Vivo T2 स्मार्टफोन का ही अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है।

Read More:SBI Amrit Kalash Scheme: आज ही कर लें एसबीआई की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न और लोन 

दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स

कंपनी प्रीमियम लुक के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स और तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स दे रही है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस हैंडसेट में कंपनी ने स्टीरियो स्पीकर्स, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है। इसके अलावा वॉटर और स्पलैश रेसिस्टेंस के लिए इस फोन को IP54 रेटिंग भी मिली है। आइए अब आपको Vivo T3 5G की भारत में कीमत, सेल डेट, लॉन्च ऑफर्स और फोन में दिए गए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Vivo T3 5G की भारत में कीमत (Vivo T3 5G Price in India)

Vivo T3 5G स्मार्टफोन  के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इस हैंडसेट के 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। फोन की सेल 27 मार्च से वीवो की ऑफिशियल साइट और Flipkart पर शुरू की जाएगी।

Read More: Nimbu Ke Chilke ka Upay: नींबू ही नहीं उसके छिलके से भी मिलते हैं गजब के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल 

Vivo T3 5G के फीचर्स

1. बैटरी

Vivo ब्रैंड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। ये फोन 44 वॉट फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, जीपीएस, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वाई-फाई 6 जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं।

2. डिस्प्ले

Vivo T3 5G स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Read More: तीन दिन बाद खुलेगा इन राशि वालों की बंद किस्मत का ताला, खूब कृपा बरसाएंगी धन की देवी मां लक्ष्मी 

3. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50MP Sony IMX822 प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा और फ्लिकर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलेगा।

कार्ड पेमेंट करने पर मिलेगा डिस्काउंट

Vivo T3 5G  स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर कोई ग्राहक एचडीएफसी और एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए बिल पेमेंट करता है तो 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 3 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp