WhatsApp IP Address
Whatsapp new feature 2023: वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। कंपनी लगातर कई बड़े अपडेट को पेश करती रहती है। इसी बीच वाट्सऐप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर WhatsApp Channel रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वाट्सऐप चैनल के आने से आपको किस तरह से फायदा होगा? आइए बताते हैं-
कैसे करेगा काम
चैनल फीचर हूबहू इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं। चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा। चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर या व्यक्ति के साथ इसके जरिए जुड सकते हैं। बता दें कि वाट्सऐप चैनल फीचर नया है इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने वाली है।
प्राइवेसी का भी रखा है ध्यान
वाट्सऐप चैनल फीचर में केवल वही यूजर्स शामिल हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा। यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए आपको चैनल बनाने वाले यूजर का फोन नंबर दिखाई नहीं देगा। यही नहीं, एक ही चैनल में जुड़े मेंबर्स भी एक-दूसरे के मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे। इसमें एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे। इसके बाद ये वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा यदि एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (लिंक बैक) मिलेगा।