शाहरुख बने कमाई के किंग, ‘पठान’ ने पार किया दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 03:32 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 03:32 PM IST

1000 crore collection of pathan movie: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी यह कई नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।

वीडियों कॉल पर प्रेमी से बात करने की दर्दनाक सजा, पिता और भाई ने उतारा मौत के घाट, फिर सुनाई ये कहानी

1000 crore collection of pathan movie: शाहरुख के साथ उनके प्रशंसकों को भी बेसब्री से इंतजार था कि फिल्म कब दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करेगी और अब आखिरकार यह मुश्किल पड़ाव भी ‘पठान’ ने पार कर लिया है।

रामपुर में तोड़ा गया आजम खान और अखिलेश के नाम का शिलापट, कहा ‘इनका तो नामो-निशान मिटा देंगे’

1000 crore collection of pathan movie: ‘पठान’ ने जहां भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ के जादुई आंकडे़ को भी छू लिया है और इसी के साथ पठान इस क्लब में एंट्री करने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। बीते रविवार को फिल्म का दुनियाभर में कलेक्शन 996 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें