Vikrant Massey: ’12th फेल’ अभिनेता के घर गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर वाइफ ने दी नन्हे मेहमान की खुशखबरी…
Vikrant Massey Become Father: अभिनेता विक्रांत शादी के 2 साल बाद पापा बन गए हैं। विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने एक बेटे को जन्म दिया है।
Vikrant Massey Become Father
Vikrant Massey Become Father: 12वीं फेल अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म की सफलता के बाद से विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अभी हाल ही में अभिनेता विक्रांत मैसी एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। बता दें कि अभिनेता विक्रांत शादी के 2 साल बाद पापा बन गए हैं। विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने एक बेटे को जन्म दिया है। 7 फरवरी विक्रांत और शीतल के जीवन में ये खुशी आई है।
पेरेंट्स बनने पर विक्रांत और शीतल को सेलेब्स दे रहे बधाई
Vikrant Massey Become Father: सोशल मीडिया पर अभिनेता ने एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में आज की तारीख लिखी हुई है। वहीं पोस्टर में ये भी रिवील किया गया है कि कपल को एक प्यारा सा बेटा हुआ है। विक्रांत की इस पोस्ट के बाद अब हर कोई उन्हें बधाई देता नजर रहा है। पोस्ट पर एक्ट्रेस राशी खन्ना ने कमेंट कर लिखा है- Congratulations Massey’s. वहीं, RJ किसना ने लिखा- बहुत बधाई। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने कमेंट किया- Congratulations Guysss. एक्ट्रेस शोबिता दास, मनीष मल्होत्रा समेत कई और सेलेब्स ने कपल को पेरेंटस् बनने पर बधाई दी है।
Read more: जल्द बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, धन लाभ के साथ नौकरी में मिल सकती है बड़ी सफलता
View this post on Instagram

Facebook



