96th Oscars Academy awards Full List
लॉस एंजेलिस: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है। लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित इस समारोह में देश और दुनिया के तमाम सितारें शामिल हुए। इस समारोह में 23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों के नामों की घोषणा हो गई है। वही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के नाम का ऐलान भी हो चुका है। (96th Oscars Academy awards Full List) यह पुरस्कार पिछले साल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने जीता है। इस तरह 19 कैटेगरी में से सात में ओपनहाइमर ने पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया।
बेस्ट निर्देशन – क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ओपेनहाइमर’
लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर – ‘ओपेनहाइमर’
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – सिलियन मर्फी
सर्वश्रेष्ठ पिचर – ‘ओपेनहाइमर’
ऑस्कर पाने के लिए इस रेस में जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरस्ट), योरगोड लाथिमोस (पुर थिंग्स), मार्टिन स्कोरसीसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और जस्टीन ट्राइट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल) शामिल थे, जिन्हें नोलन ने पीछे छोड़ ऑस्कर अपने नाम किया।
बता दें की ‘ओपेनहाइमर’ एक बायोग्राफी ड्रामा है, जिसमें अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी को पर्दे पर लाया गया है। नोलन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन ग्लोब, (96th Oscars Academy awards Full List) क्रिटिक चॉइस और BAFTA पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ ने कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते। ये एमा का दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है। इस फिल्म के लिए एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा ‘पुअर थिंग्स’ ने 3 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है। जबकि ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और जिसमें से 1 अवॉर्ड जीता।
‘OPPENHEIMER’ wins 7 total #Oscars2024 awards
▪️ Best Supporting Actor
▪️ Best Film Editing
▪️ Best Cinematography
▪️ Best Original Score
▪️ Best Actor
▪️ Best Director
▪️ Best Picture#ChristopherNolan #RobertDowneyJr #CillianMurphy pic.twitter.com/sgQru4e2HN— Harsh The Strongest Avenger (@HarshMCU) March 11, 2024