Sonu Sood help poor student
मुंबई। Sonu Sood help poor student:अपनी जिंदादिली के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार अपने नेककार्य से लोगों का दिल जीत लिया है, छात्रों को गरीबों के मददगार सोनू सूद ने एक होनहार छात्र को मोबाइल दिलाने का वादा करके उसकी आनलाइन क्लासेस को मिस होने से बचाया है।
ये भी पढ़ें: गाजा से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल में सायरन बजने की आवाज सुनाई दी
Sonu Sood help poor student: दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद से कहा कि यह लड़का पढ़ाई में बहुत अच्छा है लेकिन मोबाइल फोन न होने के कारण वह अपनी ऑनलाइन क्लास मिस कर रहा है और वर्तमान में वह मोबाइल नहीं खरीद सकता क्योंकि उसके पिता का काम कोविड के कारण बंद हो गया है। कृपया इस लड़के की मदद करें।
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन अगले दो दिनों में 1500 लोगों को अफगानिस्तान से निकालेगा
जिसके बाद उत्तर में अभिनेता ने कहा कि वह अब क्लास मिस नहीं करेगा। कल उसे उसका फोन मिल जाएगा।
He wont miss anymore classes.
Tomorrow he will get his phone 📱@SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/TcAHGdb0Tg— sonu sood (@SonuSood) August 16, 2021