फिल्म “ठग्स आॅफ हिंदोस्तान” के लिए आमिर ने छिदवाए नाक और कान
फिल्म "ठग्स आॅफ हिंदोस्तान" के लिए आमिर ने छिदवाए नाक और कान
आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। दंगल के लिए उन्होने पहले खूब वजन बढ़ाया। इतना कि तांेद बाहर निकल आई। उसके बाद वे फिर से स्लिम फिट हो गए। और यह फिल्म् अभी भी चीन के बाॅक्स आॅफिस पर धमाल कर रही है। आमिर अब ठग्स आॅफ हिंदोस्तान में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग इन दिनों माल्टा में चल रही है। इस फिल्म के किरदार में सटीक बैठने के लिए आमिर ने आपने नाक में नथुनी पहनी है। इतना ही नहीं उन्होने कान में बालियां भी पहन ली है। इसके लिए आमिर ने वाकई में नाक और कान को छिदवाया है। इस फिल्म के लिए उन्होने एक बार फिर अपना वजन कम किया है। वे काफी दुबले हो गए है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है।

Facebook



