Image Source: @Koimoi
Aamir Khan Upcoming Movie Mahabharat: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म महाभारत का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर फैन्स के साथ बड़ा अपडेट शेयर किया है, उन्होंने बताया है कि महाभारत का काम कहां तक पहुंचा है और ये कब से शुरू होगी, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा…?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यज्ञ (धार्मिक अनुष्ठान) जैसा बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर आमिर खान ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की आंतरिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अगले दो महीनों में इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू होने की भी उम्मीद है, उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में उनका विज़न बताया और इसे एक “यज्ञ” कहा।
आमिर खान ने आगे बताया कि अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा, तो उन्हें उम्मीद है कि इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने पुष्टि की है कि अगले दो महीनों में स्क्रिप्टिंग राइटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक पुरानी बातचीत में आमिर खान ने खुलासा किया था कि वो इस प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे।
आमिर ने पहले भी महाभारत को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होनें बताया कि ये प्रोजेक्ट उनके दिमाग में 25-30 साल से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर तैयार नहीं हैं और इसे शुरू करने से पहले उन्हें और समय चाहिए क्योकिं ये प्रोजेक्ट उनके लिए एक चुनौती जैसा है।आमिर ने ये भी हिंट दिया है कि वो महाभारत पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं।
आमिर ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि ‘महाभारत’ जैसी ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित कहानी पर फिल्म बनाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘महाभारत कभी आपको निराश नहीं करेगी, लेकिन आप महाभारत को ज़रूर निराश कर सकते हैं।’ इस बयान से उनके मन में इस प्रोजेक्ट को लेकर मौजूद डेडिकेशन और डर साफ झलकता है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो आज इस फिल्म पर काम शुरू करें, तो उसे पूरा करने में उन्हें कम से कम 20 साल लगेंगे। इसलिए फिलहाल वो इसके लिए तैयार नहीं हैं।