लाल सिंह चड्डा के रिलीज से एक दिन पहले आमिर खान का बड़ा बयान, देश के लोगों से माफी मांगते हुए कही ये बात

आमिर ने जबाब देते हुए कहा यदि मैने किसी का दिल दुखाया है तो मै भरे दिल बहुत शर्मिंदा हूं। यदि कोई मेरी फिल्म नही देखता है तो, मुझे इस बात से कोई तकलीफ नही होगी। मै उनके सेंटीमेंट का दिल से आदर सत्कार करता हूं ।

लाल सिंह चड्डा के रिलीज से एक दिन पहले आमिर खान का बड़ा बयान,  देश के लोगों से माफी मांगते हुए कही ये बात
Modified Date: December 4, 2022 / 01:03 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:03 pm IST

मुंबई: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा कल सिनेमा घरो में दस्तखत देने के लिए तैयार है। हालाकि लोग इसका जोरो से विरोध और बायकॉट कर रहे हैं । इन दिनों प्रमोशन में जुटे आमिर खान लोगो से अपनी फिल्म देखने की मांग कर रहें है। लेकिन लोगो का गुस्सा जोरो पर है। बीती रात एक इंटर व्यू में आमिर से जब एक मीडिया पर्शन ने पूछा कि, आपकी फिल्म को लोग सोशल मीडिया के जरिए बाईकॉट कर रहे है तो आप इस पर क्या कहना चाहेंगे? आमिर ने जबाब देते हुए कहा कि ,

Read More:प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब बदले जा सकते हैं नेताप्रतिपक्ष! धरमलाल कौशिक दिल्ली तलब…जानिए रेस में किसका नाम? 

मैं बहुत शर्मिंदा हूं यदि..

 ⁠

 

आमिर ने जबाब देते हुए कहा यदि मैने किसी का दिल दुखाया है तो मै भरे दिल बहुत शर्मिंदा हूं। यदि कोई मेरी फिल्म नही देखता है तो, मुझे इस बात से कोई तकलीफ नही होगी। मै उनके सेंटीमेंट का दिल से आदर सत्कार करता हूं ।

Read More:Weather Update : मध्यप्रदेश में लगातार बरिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदियां, डूब गया महादेव का मंदिर, अलर्ट जारी


लेखक के बारे में