Achyut Potdar Passed Away || Image- Social Media File
Achyut Potdar Passed Away: मुंबई: बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सुपर-डुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स में प्रोफ़ेसर की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। वे 91 वर्ष के थे और उम्र संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। अच्युत पोतदार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। आज ठाणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी आखिरी यात्रा में कई दिग्गज नेता और अभिनेता शामिल हो सकते है लिहाजा उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गया है।
Achyut Potdar Passed Away: बता दें कि, अच्युत पोतदार ने कई अगल-अलग मूवी के साथ छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल्स के लिए भी काम किया था। फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह भारतीय सेना और दिग्गज तेल कंपनी आईओसी में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। 1980 के दशक में उन्होंने बड़े और छोटे पर्दों में कई भूमिकाएं निभाई थी लेकिन थ्री इडियट्स उनकी यादगार फिल्मो में से एक थी। इस मूवी से पहले अच्युत पोतदार एश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और विद्या बालन की ‘परिणीता’ में भी दिखाई दिए थे।
Veteran actor Achyut Potdar passes away at 91. Known for acting in more than 125 Hindi and Marathi films, and over 100 TV shows, he was widely popular for his iconic dailogue, ‘Arey, kehna kya chahte ho’ dialogue in #3Idiots.#achyutpotdar #ripachyutpotdar #cuttingshots pic.twitter.com/7Cd6shUm9v
— Cutting Shots (@cutting_shots) August 19, 2025