एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य
Actor Arvind Swamy made a business tycoon of Rs 3300 crores एक्टर अरविंद स्वामी इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं।
Actor Arvind Swamy made a business tycoon of Rs 3300 crores
Actor Arvind Swamy made a business tycoon of Rs 3300 crores : ‘रोजा’ फिल्म से तहलका मचाने वाले एक्टर अरविंद स्वामी इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। मणिरत्नम की फिल्म में रजनीकांत और ममूटी जैसे सिनेमा के दिग्गजों के साथ अपना करियर शुरू करने वाले ये अभिनेता उस वक्त फिल्में छोड़ने का फैसला किया जब वे सिर्फ 30 साल के थे। उस वक्त उन्हें एक उभरते हुए सुपरस्टार का टैग दे दिया जाता गया था। बहुत से लोग ये सोच भी नहीं सकते कि ऐसा अभिनेता 30 साल की उम्र से पहले बिजनेस पर फोकस करने के लिए फिल्में छोड़ देगा।
Read more: निक्की तंबोली ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हॉट वीडियो से अपने फैंस को बनाया दीवाना
अरविंद स्वामी की स्टारडम में वापसी
लेकिन एक विज्ञापन में मणिरत्नम की नजर अरविंद स्वामी पर पड़ी और उन्होंने उन्हें ‘थलपथी’ फिल्म के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म के बाद ही अरविंद ‘रोजा’ फिल्म में दिखे। धीरे-धीरे सफलता अरविंद का दूसरा नाम बन गई। लेकिन सक्सेस की पीक पर अरविंद ने फिल्मों से ब्रेक लिया और अपने पिता का बिजनेस संभालना शुरू किया। लेकिन एक एक्सीडेंट ने अरविंद को पैरालाइज कर जिया और उन्हें इसे उबरने में कई साल लग गए। हालांकि अरविंद ने हिम्मत नहीं हारी और देखते ही देखते 3300 करोड़ का एंपायर खड़ा कर दिया और फिर से फिल्मों में कमबैक किया। फिलहाल अरविंद एक बार फिर से लाइमलाइट में छाए हुए हैं।
3300 करोड़ रुपए का बिजनेस टाइकून
2005 में अरविंद स्वामी का एक्सीडेंट हो गया, जिसके कारण उनका पैर आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया और इसके इलाज में लगभग 4-5 साल लग गए। उन्हें लंबे समय तक दर्द से जूझना पड़ा। आपको बता दें कि अपनी चोट से ठीक पहले, स्वामी ने भारत में पेरोल प्रोसेसिंग और अस्थायी स्टाफिंग में लगी कंपनी टैलेंट मैक्सिमस की स्थापना की थी। रॉकेटरीच जैसे कई मार्केट ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, 2022 में टैलेंट मैक्सिमस का राजस्व यानी रेवेन्यू $418 मिलियन (3300 करोड़ रुपये) था। दर्द के बावजूद स्वामी कंपनी के संचालन में शामिल रहे।
Read more: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, होगा भाग्योदय और मिलेगी सफलता
Actor Arvind Swamy made a business tycoon of Rs 3300 crores : अब स्वामी के पास एक नहीं बल्कि 3 प्रोजेक्ट्स हैं। आखिरी बार वे नागा चैतन्य की कस्टडी में नजर आई थीं लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी। वे अगली बार Naragasooran, Kallapart और Sathuranga Vettai 2 में नजर आएंगे लेकिन फिलहाल इन फिल्मों को डिले कर दिया गया है।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



