मशहूर अभिनेता का निधन, जूझ रहे थे इस गंभीर बीमारी से
मशहूर अभिनेता का निधन, जूझ रहे थे इस गंभीर बीमारी से! Actor David Warner dies at the age of 80
David Warner Death
ब्रिटिश। Actor David Warner dies: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डेविड वार्नर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है डेविड वार्नर कैंसर की बीमारी से झूज रहे थे। जिसके चलते 80 साल की उम्र में उनकी निधन हुई है। उन्होंने टाइटैनिक और द ओमन जैसी कई फिल्मों का हिस्सा लिया था। विड वॉर्नर के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने एक बयान में की।
Actor David Warner dies: 1968 में आई उनकी फिल्म ‘ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम’ हेलेन मिरेन और डायना के साथ किरदार निभाए थे। इससे पहले वो द ओमेन में अहम भूमिकाए निभाई थीं। आपको बता दें कि डेविड वार्नर एक अच्छे कलाकार थे उन्हें कई सालों तक टीवी और फिल्म में काम करने की प्राथमिकता दी थी।
Read More: जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली ढेर
Actor David Warner dies: बता दें कि डेविड वॉर्नर शेक्सपीयर कंपनी के लिए हेमलेट का मुख्य रोल निभाया था। जिसे दर्शक काफी पसंद किए थे। सन 1981 में वो टीवी मिनी सीरीज मसाडा के लिए एमी अवॉर्ड भी जीता था।

Facebook



