नहीं रहे गोलमाल फिल्म के अभिनेता, 76 साल कि उम्र में ली आखिरी सांस, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 11:46 PM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 11:46 PM IST

Actor Hrish Magon Death

मुंबई: नमक हलाल, चुपके-चुपके, खुशबू, इनकार, मुकद्दर का सिकंदर, गोलमाल और शहंशाह जैसी फिल्मों में काम कर रहे अभिनेता हरीश मागोन का निधन हो गया है। (Actor Hrish Magon Death) उनका निधन 1 जून को हुआ है। (Actor Hrish Magon Death) सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन सिंटा ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें