Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम, तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात ले जाया गया था अस्पताल

Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम, तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात ले जाया गया था अस्पताल

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 10:59 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 11:07 AM IST

Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम / Image Sorce: File

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता शानवास का निधन
  • 50 से अधिक फिल्मों में निभाया शानदार अभिनय
  • प्रेम नजीर के बेटे थे शानवास

तिरुवनंतपुरम:  Actor Shanavas Death News जाने-माने मलयालम फिल्म एवं टीवी अभिनेता शानवास का सोमवार देर रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। शानवास के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सदाबहार अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे शानवास कुछ समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: Nifty Today: 24554 टूटा तो सीधे फिसल सकता है 24464 तक! जानिए बैंक निफ्टी में आज के अहम सपोर्ट-रजिस्टेंस 

Actor Shanavas Death News बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्रेमगीथंगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद शानवास ने मलयालम में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया।

‘मजानिलावु’, ‘नीलगिरि’, ‘मणिथली’, ‘गानम’, ‘आजी’, ‘ह्यूमन’ आदि उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में से थीं। उन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज की 2022 की सफल फिल्म ‘जनगणमन’ में देखा गया था। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी सहित कई लोगों ने शानवास के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Read More: UP Viral Video: पोस्टमार्टम के बाद शव को हाईवे पर छोड़कर भागा एम्बुलेंस ड्राइवर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो 

शानवास कौन थे और उन्होंने किस क्षेत्र में काम किया?

शानवास एक प्रसिद्ध मलयालम फिल्म और टीवी अभिनेता थे, जो दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे थे।

शानवास का निधन कब और कैसे हुआ?

शानवास का सोमवार देर रात (5 अगस्त 2025) को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया।

शानवास ने कितनी फिल्मों में काम किया?

उन्होंने 50 से अधिक मलयालम फिल्मों और कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया।

शानवास की प्रमुख फिल्में कौन-सी थीं?

उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘मजानिलावु, नीलगिरि, गानम, मणिथली, और जनगणमन (2022) शामिल हैं।

शानवास का आखिरी प्रोजेक्ट कौन-सा था?

उन्हें अंतिम बार पृथ्वीराज की फिल्म 'जनगणमन' (2022) में देखा गया था।