छात्र ने ट्वीट कर अभिनेता सोनू सूद से कहा- मुझे इंजीनियर बनना है, जवाब मिला- जरूर बनेगा मेरे दोस्त, तैयारी कर
छात्र ने ट्वीट कर अभिनेता सोनू सूद से कहा- मुझे इंजीनियर बनना है, जवाब मिला- जरूर बनेगा मेरे दोस्त, तैयारी कर
नईदिल्ली। कोरोना संकट के दौर में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। लॉकडाउन में सोनू सूद ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की मदद कर अपने नेक कामों की शुरूआत की थी, वहीं अब लोगों की मदद करने का उनका यह कारवां बढ़ता ही जा रहा है। उनका कैंपेन नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच चुका है।
Read More News: कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आदेश जारी
इसके आलवा सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों की गुहार सुनने के बाद तुरंत मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में अब उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक छात्र की अभिनेता सोनू सूद से आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सोनू सूद ने ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा- Engineer तो तूँ ज़रूर बनेगा मेरे दोस्त। तैयारी कर।
दरअसल यश जैन नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। लिखा कि नमस्ते सोनू भाई मेरा नाम यश जैन है। मैं उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूं अभी मेरी 12वीं क्लास पूरी की है। और मुझे अब पढ़ाई के लिए मैं बी टेक करना है। लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। कृपया करके मेरी मदद कीजिए। मुझे इंजीनियर करा दीजिए।
Read More News: सबसे लंबे फ्लाई ओवर के बाद बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म
Engineer तो तूँ ज़रूर बनेगा मेरे दोस्त। तय्यारी कर। https://t.co/1hQI5MxSsG
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
इससे पहले हाल ही में सोनू सूद ने एक वीडियो रीट्वीट किया। जिसमें दो बच्चियां हाथ जोड़कर खड़ी हैं और कह रही हैं कि प्लीज हेल्प करो सर, वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, “रिस्पेस्ट सोनू सर, मेरा नाम मोहम्मद शानू है, मैं बहुत गरीब परिवार से हूं, मेरी घर की हालत बहुत खराब है, मेरे दोनों बच्चियों की फीस पे करना है, प्लीज मदद करो सर, मेरे बच्चियों की पढ़ाई के लिए हेल्प करो।”
Read More News: परिवार से बाहर का हो नया अध्यक्ष, यहां किया गया दावा.. देखिए
इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने इस परिवार की मदद की है और उन्होंने अपने अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “आपकी दोनों बेटियों का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ।”
बता दें कि सोनू सूद अपने इसी अंदाज से हमेशा फैन्स का दिल जीतते रहे हैं, सोनू सूद की एक किताब भी जल्द ही लॉन्च होगी, सोनू ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के हालत पर एक किताब लिखी है जिसे वह जल्द ही लॉन्च करेंगे। सोनू की इस किताब का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
Read More News: नगर निगम के सहायक आयुक्त लापता, कई दिनों से फोन भी बंद

Facebook



