इन एक्टर्स ने पॉपुलर होते ही शो से किया निकारा, कह दिया टाटा-बाय बाय!

Actors left the show as soon as they became popular एक्टर्स ऐसे रहे जिन्होंने फेम मिलते ही उस हिट शो से किनारा करने में जरा भी देर नहीं की।

इन एक्टर्स ने पॉपुलर होते ही शो से किया निकारा, कह दिया टाटा-बाय बाय!

Actors left the show as soon as they became popular

Modified Date: April 3, 2023 / 11:29 am IST
Published Date: April 3, 2023 11:23 am IST

Actors left the show as soon as they became popular: इन जबरदस्त शोज ने कलाकारों को खूब पॉपुलर किया। लेकिन कुछ टीवी एक्टर्स ऐसे रहे जिन्होंने फेम मिलते ही उस हिट शो से किनारा करने में जरा भी देर नहीं की। इस लिस्ट में शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर घर में पहचान मिली। वो कई सालों से शो में मेहता साहब का रोल निभा रहे थे। लेकिन बीते साल उन्होने निर्माता संग विवाद के बाद इस शो को छोड़ने में जरा भी देर नहीं की।

Read more: जान्हवी कपूर ने तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए , बहन खुशी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी रहे मौजूद… 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक के किरदार को निभाकर हर किसी के फेवरेट बने मोहसिन खान ने भी फेमस होते हीर शो से किनारा कर लिया। वो चार सालों तक इस किरदार को निभाते रहे लेकिन जैसे ही शो की टीआरपी गिरी वो इससे अलग हो गए।

 ⁠

शिवांगी जोशी भी इस शो में मोहसिन खान के अपोजिट नायरा का रोल निभा रही थीं। इस शो ने उन्हें टेलिविजन की क्वीन बना दिया। लेकिन मोहसिन खान के शो छोड़ते ही शिवांगी ने भी इससे दूरी बना ली। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो शिवांगी और मोहसिन एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं।

Actors left the show as soon as they became popular: हिना खान के साथ भी ऐसा ही हुआ। ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा बनकर घर-घर पर छाईं हिना खान और करन मेहरा दोनों ने शो को अलविदा कह दिया था। पहले करन मेहरा ने शो में लीप आते ही इसे अलविदा कहा बाद में हिना ने भी टीवी की दुनिया को बाय बाय कह दिया। उस वक्त तक दोनों काफी पॉपुलर हो चुके थे।

Read more: महालक्ष्मी राजयोग से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, भाग्योदय के साथ होगी पैसो की बारिश 

दिशा वकानी इस वक्त भी काफी पॉपुलर हैं, जबकि वो 6 सालों से ब्रेक पर हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी ने 2017 में शो से ब्रेक लिया लेकिन अब तक वापसी नहीं की है। इतने सालों से स्क्रीन से दूर रहने के बावजूद भी उनकी चर्चा खूब होती है। इससे उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में