अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने पोस्ट की भावुक कविता, “मैंने उस समय को देखा है, जब मुझे मुम्बई छोड़ने को कहा गया’

Ads

अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने पोस्ट की भावुक कविता, "मैंने उस समय को देखा है, जब मुझे मुम्बई छोड़ने को कहा गया'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई। अनंग्शा बिस्वास उन अभिनेत्रिओं में से एक है जो समाज के झूठे-सच पर मुखर होकर अपनी आवाज़ उठती हैं। वह अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है, और इसके साथ ही अनंग्शा उन फिल्मों को करने में विश्वास रखती है जो समाज के आईने को हमारे सामने लाए। अनंग्शा को आखिरी बार शार्ट फिल्म “प्रतिबिम्ब : अ रिफ्लेक्शन ” में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस तरह करेगी दिहाड़ी मजदूरों की मदद, ट्वीट कर किया …

अनंग्शा बिस्वास ने अपनी पहचान मनोरंजन जगत में बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। इस चका-चौंध भरी ग्लैमर की दुनिया में एक मुकाम बनाने के लिए काफी प्रयास किया है, तभी आज लोग उनकी प्रतिभा को पसंद करते है। अनंग्शा बिस्वास ने हाल ही में अपने एक सेट से BTS वीडियो को पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने एक सुंदर और बहुत ही इमोशनल सी कविता लिखी है। जो इस तरह है :

“फेसिंग एडवर्सिटीज ‘मैंने उस समय को देखा है जब कोई नहीं सोचा था कि मैं सुंदर थी।”
☀️’मैंने उस समय को देखा है जब कोई मेरी प्रतिभा और कलह में विश्वास नहीं करता था।
☀️ ‘मैंने उस समय को देखा है जब मुझे मुंबई छोड़ने को कहा गया था।

☀️मैंने उस समय को देखा है जब संबंध विफल हो गए।
☀️मैंने उस समय को देखा है जब दोस्त धोखा दे गए।
और अभी मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये सभी अद्भुत अनुभव हुए जो मुझे एक साधक बनने के लिए गुपचुप तरीके से तैयार कर रहे थे।
यह मायने नहीं करता है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। यह मायने रखता है कि आपकी सच्चाई क्या है, आप अपने बारे में क्या महसूस करते हैं।”

ये भी पढ़ें: WATCH Video: शर्लिन चोपड़ा का रेड बिकनी में हॉट समर लुक देख उड़ जाएं…

अनंग्शा ने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी, जहां उन्होंने कई नाटक भी किए। इसके अलावा उन्होंने कुछ शार्ट मूवीज भी की। लेकिन अभिनेत्री ने अपनी प्रतिभा को सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि वह ‘बेनी और बबलू’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं। अनंग्शा बिस्वास को ‘मिर्जापुर’ में जरीना की दमदार भूमिका से प्रसिद्धि मिली थी और अब वे जल्द ही वह ‘मिर्जापुर 2’ और उनकी आने वाली वेब सीरीज होस्टेज 2 में भी दिखाई देंगी।