एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां ने गुपचुप तरीके से फिर की शादी? सामने आयी इस फोटो ने खोला राज
एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां ने गुपचुप तरीके से फिर की शादी? सामने आयी इस फोटो ने खोला राज
नई दिल्ली: बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan)की शादी टूटने से लेकर बच्चे के जन्म तक लगातार सवालों के घेरे में रहीं हैं, कभी उनसे बच्चे के पिता के बारे में तो कभी एक्टर यश दासगुप्ता से रिश्ते के बार में सवाल किया गया। एक्ट्रेस ने किसी पर भी खुलकर कोई जवाब नहीं दिया, वो इन सवालों से बचती नजर आईं, लेकिन अब नुसरत हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं, वो इशारों-इशारों में सब जग जाहिर कर रही हैं।
read more:Vastu Tips: खुल जाएगी आपकी किस्मत, दीवाली में घर सजाते समय आजमाएं वास्तु के ये 5 उपाय
दरअसल, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बीती रात यश दासगुप्ता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की, इनमें से एक तस्वीर जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो यह है कि बर्थडे केक पर हैप्पी बर्थडे हस्बैंड और डैड लिखा हुआ है। इसको देखने के बाद अब लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि नुसरत ने यश से शादी कर ली है। वैसे दोनों की ओर से शादी पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है, ऐसे में इस बात की कोई पुष्टि नहीं कि दोनों ने शादी की है या नहींं ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

read more:महाकाल मंदिर में अश्लील डांस मामला, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यह गंभीर विषय, मैं वार्निंग देता हूं..
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने इस तस्वीर के अलावा यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों कैंडिल लाइट डिनर करते नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर के कैप्शन में नुजरत ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माई लव’ बता दें, बच्चे के जन्म के बाद से यश दासगुप्ता और नुसरत जहां साथ ही रह रहे हैं, इस वजह से भी लोग उनकी शादी होने की संभावना जता रहे हैं।

read more:वित्त मंत्री अमेरिका के हफ्ते भर के दौरे पर रवाना, जी-20, विश्व बैंक की बैठकों में लेंगी हिस्सा
बता दें, 26 अगस्त को नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के घर किलकारियां गूंजीं, उन्होंने स्वस्थ बेबी बॉय को जन्म दिया था, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अब काम पर वापस लौट आई हैं। जनता के बीच भी पहुंचना शुरू कर चुकी हैं। बता दें, बीते दिन नुसरत बच्चे के पिता के नाम को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। दरअसल, बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन की डिटेल कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के पोर्टल पर सामने आ गई थीं। ऐसे में बच्चे और बच्चे के पिता का नाम पब्लिक डोमेन में आ गया था, सामने आई जानकारी में बच्चे का नाम ईशान (Yishaan) जे दासगुप्ता लिखा है, वहीं पिता का नाम देबाशीश दासगुप्ता लिखा है। बता दें, एक्टर यश दासगुप्ता का आधिकारिक नाम देबाशीश दासगुप्ता है। इससे ये साफ हो गया था कि यशदास गुप्ता ही नुसरत जहां के बच्चे के पिता हैं।

Facebook



