महाकाल मंदिर में अश्लील डांस मामला, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यह गंभीर विषय, मैं वार्निंग देता हूं..

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह डांस करने वालों को मैं आखिरी वॉर्निंग देता हूं, अब अगर कोई शिकायत आई तो बहुत ज्यादा सख्ती की जाएगी।

महाकाल मंदिर में अश्लील डांस मामला, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यह गंभीर विषय, मैं वार्निंग देता हूं..
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 11, 2021 11:41 am IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में बाॅलीवुड के गाने पर डांस करते हुए विवादस्पद विडियो बनाकर वायरल करने के मामले में मंत्री ने चेतावनी दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह डांस करने वालों को मैं आखिरी वॉर्निंग देता हूं, अब अगर कोई शिकायत आई तो बहुत ज्यादा सख्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दिलचस्प हो गई MP उपचुनाव की जंग, बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल अब ले रहे पूजा पाठ का सहारा

वहीं इस मामले में मंत्री ने उज्जैन एसपी को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्री मिश्रा ने आगे कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तारह डांस करना और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना अच्छी बात नहीं। यह गंभीर विषय है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  सेक्स चेंज करवाकर किन्नर से बन गई ‘जोया’, फिर बना ली अपनी गैंग, अब सोशल मीडिया के जरिए ऐसे करती है खेला

आगे कहा कि इस तरह की यह लगातार तीसरी-चौथी घटना है। धार्मिक भावनाओं से बिल्कुल खिलवाड़ नहीं करने। वरना अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  SAIL ने BSP नियमित कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का किया ऐलान, लेकिन ठेका श्रमिकों की मांग ने बढ़ाई मुसीबत

गौरतलब है कि महिला के मंदिर परिसर में बाॅलीवुड गाने पर अश्लील डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद मंदिर के पुजारियों और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। वहीं बढ़ते विरोध के बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें : ‘BJP-RSS के लोगों ने बाहर के लोगों को बुलाकर कवर्धा की घटना को दिया अंजाम’ रमन सिंह के आरोपों पर गृह मंत्री का जवाब


लेखक के बारे में