Actress Disha Patani wrapped sari over her bra For photoshoot

फोटोशूट के लिए ब्रा के ऊपर ही साड़ी लपेट कर आ गईं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

फोटोशूट के लिए ब्रा के ऊपर ही साड़ी लपेट कर आ गईं ये एक्ट्रेस : Actress Disha Patani wrapped sari over her bra For photoshoot

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:20 AM IST, Published Date : December 4, 2022/12:20 am IST

नई दिल्लीः Disha Patani wrapped sari over her bra  बॉलीवुड की सुपरहॉट और सुपरफिट एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने हॉटनेस के लिए जानी जाती है। दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर बोल्ड फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रहती है। तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। इसी बीच एक बार फिर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तहलका मचा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : भारतीय थल सेना में इन पदो पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई…

Disha Patani wrapped sari over her bra  दिशा द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में दिशा पाटनी का इंडियन लुक में सेक्सी अंदाज नजर आ रहा है। साझा की गई तस्वीरों में दिशा झीनी सी साड़ी पहने पोज देती दिख रही हैं। दिशा ने पिंक साड़ी के साथ सिल्वर कलर का ब्लाउज पहन रखा था, जिसे डिजाइनर फाल्गुन शेन ने डिजाइन किया है। अपने गॉर्जियस लुक को कंप्लीट करने के लिए अभिनेत्री ने खुले बाल, लाइट मेकअप के साथ ईयरिंग्स कैरी कर रखे हैं। दिशा का यह स्टनिंग अवतार देख यूजर्स का दिल धक-धक होना लाजमी है। इस साड़ी में उनकी बॉडी के कर्व्स उभर कर आ रहे हैं। इस साड़ी में दिशा गजब की हॉट नजर आ रही हैं।

Read more : सावधान: मानसून में इन चीजों का न करें सेवन, नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान 

फैंस पर चढ़ा दिशा का बुखार

दिशा पाटनी के फैंस को उनका यह अंदाज बहुत ही पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स पर लगातार रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,’सुपर्ब।’ दूसरे ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा,’स्मार्ट दिशा जी।’ तो वहीं एक अन्य ने उन्हें बॉलीवुड की अकेली खूबसूरत अभिनेत्री बताते हुए लिखा,’ओनली वन गर्ल इन द बॉलीवुड।’ इन तस्वीरों में दिशा की टोन्ड और फ्लैट बेली साफ नजर आ रही है। दिशा के चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स करके प्यार लुटा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें