तैयार होते समय एक्ट्रेस गौहर खान को आया गुस्सा, कहा- ये मास्क की वजह से मेरी लिपस्टिक होती है बर्बाद…देखें वीडियो
तैयार होते समय एक्ट्रेस गौहर खान को आया गुस्सा, कहा- ये मास्क की वजह से मेरी लिपस्टिक होती है बर्बाद
नई दिल्ली। Gauahar Khan Video :’बिग बॉस 7′ की विनर रह चुकी अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे मास्क की वजह से उनकी लिपस्टिक खराब हो जाती है और कुछ अच्छा नहीं लगता है।
ये भी पढ़ें: ‘राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत की रखी नींव’, सीएम बघेल उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
Gauahar Khan Video : गौहर खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और मजेदार डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं, गौहर खान को बॉलीवूड की कई फिल्मों में भी देखा गया है, हाल ही में वो फिल्म ’14 फेरों’ में नजर आई थीं। वहीं अब उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कभी कोई पीछा करता है, कभी जंगल में खो जाते हैं, एक ही तरह के सपने बार बार क्यों आते हैं
गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि, गौहर खान तैयार हो रही हैं और बड़े मजे से लिपस्टिक लगा रही होती हैं, फिर वो मास्क लगाती हैं और उन्हें जोर से गुस्सा आ जाता है और कहती है ये मास्क की वजह से मेरी लिपस्टिक बर्बाद हो जाती है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: सिडनी में लॉकडाउन बढ़ाया गया, घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क जरूरी
गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘महिलाओं, क्या आपको ऐसा लगता है कि मैं करती हूं ??? #महामारी जीवन आपके पास कितनी लिपस्टिक है??? क्या आप मेरे नंबर का अनुमान लगा सकते हैं ??? सही उत्तर के करीब अनुमान पसंद आएगा, संकेत : यह 3 अंकों की संख्या है’. वहीं फैन्स भी उनका ये वीडियो देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं।

Facebook



