Actress Angry on Polling Booth : वोट देने गई इस एक्ट्रेस को रास नहीं आई ये बात, तमतमाती हुईं निकलीं बाहर, सोशल मीडिया यूजर बोले- अब क्या तेरे लिए सोफा लाएं?
वोट देने गई इस एक्ट्रेस को रास नहीं आई ये बात, Actress Gauhar Khan gets angry at the polling booth, watch video
Actress Angry on Polling Booth
मुंबईः Actress Angry on Polling Booth देश में नई सरकार चुनने के लिए सोमवार यानी आज पांचवे चरण के तहत 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र की 13 सीटें भी शामिल है। मुबंई में कई फिल्मी सितारों, नेता और खिलाड़ियों समेत कई हस्तियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बीच वोट करने गईं एक्ट्रेस गौहर खान पोलिंग बूथ से गुस्से में तमतमाती हुईं बाहर निकलीं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मतदान केंद्र पर उन्होंने मतदान किया।
Actress Angry on Polling Booth मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद गौहर को जब पैप्स उनसे उनके गुस्से की वजह पूछते हैं तो वह कहती हैं कि ‘अंदर मैनेजमेंट बहुत खराब है।’ इसके साथ ही उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है कि आधार कार्ड का उपयोग तो एयरपोर्ट, अस्पताल के साथ अन्य जगहों पर मानक परिचय पत्र के तौर पर होता है, लेकिन मतदान केंद्रों में नहीं होता है। हालांकि मतदान केंद्र पर उन्होंने मतदान किया। उन्होंने सोशल पर मतदान के बाद स्याही वाली उंगली को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘प्रयास करें, जाकर अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें ! मुझे यह जानकर बहुत उलझन और निराशा हुई कि जिस पते पर मैं 9 साल से रह रहा हूं, उसमें मेरे और मेरे परिवार के नाम गायब हैं। परिवार से केवल 1 व्यक्ति को ही मतदान पर्ची मिली थी।जो लोग सालों से भवन छोड़कर चले गए हैं, उनके नाम सभी उपस्थित थे। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हमारे पास आधार कार्ड ही क्यों है, जब उन्हें इंडियन सिटिजन नहीं माना जाता। वह अपनी मां और पति जैद दरबार के साथ वोट डालने गई थीं। उनके पास आधार कार्ड था, लेकिन लिस्ट में नाम न होने की वजह से उन्हें वोट नहीं देने दिया गया। गौहर का गुस्सा इसी बात मैनेजमेंट पर निकला।
Read More : UP Fraud News: विधायक का करीबी हूं… बोलकर वसूले 58 लाख रुपए, अब पुलिस से न्याय मांग रहा व्यापारी…
इस तरह वोट दे पाईं गौहर खान
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैं अपने क्षेत्र में एक बूथ से दूसरे बूथ की तलाश की, और आखिरकार मुझे मेरी वरिष्ठ नागरिक मां के साथ मेरा 15 साल पुराना पता मिल गया। वह है। जिसने मुझे बचपन से देशभक्त होना सिखाया है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र थे। अल्हम्दुलिल्लाह। मैं नहीं चाहती थी कि मेरा वोट बर्बाद हो, देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में वोट देना मेरा कर्तव्य और अधिकार है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं और इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। दोस्तों, कृपया जायें और वोट करें। अपना नाम ढूंढें और वोट करें। इसे मत चूकिए।
Lagta hai Shiv sena (UBT) ki jagah Real Shiv Sena ko vote dekar aa gayi Gauhar Khan 😂😂 pic.twitter.com/4m201cF5S8
— BALA (@erbmjha) May 20, 2024
गौहर खान पर भड़के यूजर्स
गौहर खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है मैडम को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला।’ एक ने कहा, ‘बहन तुम्हारे लिए ताज होटल में वोटिंग होता।’ एक ने लिखा, ‘हां और तेरे लिए होटल ताज में करवाती वोट।’ एक ने कहा, ‘इनको हर जगह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए।’ एक यूजर ने कहा, ‘अब तेरे लिए सोफा लाएं क्या?’ एक ने कहा, ‘वोटिंग है, अंबानी की शादी नहीं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘5 स्टार होटल में बुलाओ रे इसको।’
Gauhar Khan first used Aadhar card, now using victim card for being dumb 😂😂pic.twitter.com/IHsv2R7xQk
— Gems Of KTR (Parody) (@GemsOfKTR_) May 20, 2024
View this post on Instagram


Facebook



