एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई। एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का आज निधन हो गया, वे बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे, हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनके बेहतर स्वास्थ की कामना करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सभी चाहने वालों से अनुरोध किया था कि वे उनके पिता के लिए प्रार्थना करें।

ये भी पढ़ें: सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’

गौहर की करीबी दोस्त प्रीति सिमोस ने इस दुखद खबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उन्हें याद किया है, प्रीति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गौहर अपने माता-पिता के लिए 100 साल की उम्र की ख्वाहिश जताती हुई नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा, “मेरे गौहर के पप्पा, ऐसे व्यक्ति जिन्हें मैं प्रेम करती थी….वो शान से जिये…और उन्हें पूरे आदर के साथ याद किया जाएगा, परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रेम,”

ये भी पढ़ें: ‘बॉम डीगी-डीगी’ गाने में नजर आई एक्ट्रेस साक्षी को फिल्म में बताया …

पिछले साल भी गौहर के पिता को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अभी दो दिन पहले ही गौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आईं थी, फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, “एक पिता का प्यार, आशीर्वाद, जफर अहमद खान, मैं आपसे बेहद प्रेम करती हूं, मेरे बहादुर पापा।”

ये भी पढ़ें: श्रेया घोषाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की…