Uttarakhand Cloudburst/Image Source: IBC24
देहरादून: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जिलों में भूस्खलन और जलभराव के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने आपदा की स्थिति और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने प्रातः काल फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
Uttarakhand Cloudburst: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर बागेश्वर, कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में देखा जा रहा है। अत्यधिक वर्षा के कारण केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं।#Uttarkashi pic.twitter.com/RUGlXCk4l3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
Uttarakhand Cloudburst: लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे (NH-309) पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर आ गया है, जिससे रामनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग बंद हो गया है। राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना से भी मदद मांगी है, ताकि दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाए जा रहे हैं। बता दें की राज्य सरकार ने देहरादून, चमोली समेत 9 जिलों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं… pic.twitter.com/6UAogOkI2T
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025