Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, वायुसेना से मांगी गई मदद

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, वायुसेना से मांगी गई मदद Uttarakhand red alert

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 10:12 AM IST

Uttarakhand Cloudburst/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट,
  • PM मोदी ने धराली में भूस्खलन को लेकर CM धामी से की बात,
  • CM पुष्कर सिंह धामी से ली हालात की जानकारी,

देहरादून: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जिलों में भूस्खलन और जलभराव के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने आपदा की स्थिति और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

Read More: हेलमेट नहीं तो जुगाड़ सही! दूध की टंकी का ढक्कन पहन पहुंचा पेट्रोल भरवाने, वीडियो वायरल होने पर पंप सील

Uttarakhand Cloudburst: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर बागेश्वर, कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में देखा जा रहा है। अत्यधिक वर्षा के कारण केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब पर बैन! बेचोगे तो 20 हजार जुर्माना, बताओगे तो 5 हजार इनाम, और सामाजिक बहिष्कार भी तय

Uttarakhand Cloudburst: लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे (NH-309) पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर आ गया है, जिससे रामनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग बंद हो गया है। राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना से भी मदद मांगी है, ताकि दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाए जा रहे हैं। बता दें की राज्य सरकार ने देहरादून, चमोली समेत 9 जिलों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

"उत्तराखंड बारिश अलर्ट" किन जिलों में जारी किया गया है?

"उत्तराखंड बारिश अलर्ट" उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, कोटद्वार जैसे जिलों में जारी किया गया है जहां भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका है।

क्या "केदारनाथ यात्रा स्थगित" कर दी गई है?

जी हां, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए "केदारनाथ यात्रा स्थगित" कर दी गई है और यात्रा पुनः शुरू होने की सूचना मौसम की स्थिति देखकर दी जाएगी।

"NH-309 बंद" क्यों किया गया है?

"NH-309 बंद" इसलिए किया गया है क्योंकि धनगढ़ी बरसाती नाले के उफान पर आने से रामनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

क्या "उत्तराखंड में स्कूल बंद" हैं?

जी हां, "उत्तराखंड में स्कूल बंद" कर दिए गए हैं। देहरादून, चमोली सहित 9 जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

क्या "पीएम मोदी उत्तराखंड बारिश" को लेकर कोई निर्देश दिए हैं?

"पीएम मोदी उत्तराखंड बारिश" की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर चर्चा कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।