गीली मिट्टी देख मचल उठीं Shehnaaz Gill, बच्चों की तरह लोट-लोट कर लगी खेलने, तस्वीरें हुई वायरल

गीली मिट्टी देख मचल उठीं शहनाज गिल, बच्चों की तरह लोट-लोट कर लगी खेलने : Actress Shehnaaz Gill playing in wet soil, Photo viral in Social media

गीली मिट्टी देख मचल उठीं Shehnaaz Gill, बच्चों की तरह लोट-लोट कर लगी खेलने, तस्वीरें हुई वायरल

Actress Shehnaaz Gill playing in wet soil

Modified Date: December 4, 2022 / 03:05 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:05 pm IST

Actress Shehnaaz Gill playing in wet soil पंजाब की ‘कटरीना कैफ’ यानी अभिनेत्री शहनाज गिल लाखों लोगों के दिल की धड़कन हैं। अपने फैंस के साथ जुडी रहने के लिए शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है। तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में देर नहीं लगती है। अब शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें शहनाज का ऐसा ही अंदाज सामने आ रहा है।

Read more : न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड : इकलौते बेटे खोने के बाद पिता ने एसपी से लगाई गुहार, की ये मांग 

Actress Shehnaaz Gill playing in wet soil शहनाज ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इन तस्वीरों में शहनाज को मिट्टी में लोट-पोट होते हुए देखा जा सकता है। काले कपड़े पहने शहनाज मिट्टी में लेटी हुई हैं। उनके हाथ-पैर मिट्टी से सने हैं। बालों में भी मिट्टी लगी है, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि शहनाज कितनी शिद्दत से गीली मिट्टी में खेली हैं।

 ⁠

Read more :  गोदाम में लगी भीषण आग, 1 की मौत और 13 लोग घायल, मची अफरा तफरी 

कीचड़ में शहनाज ने उठाया स्पा का लुत्फ

एक तस्वीर में शहनाज अपने माथे पर मिट्टी का टीका लगाती नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में शहनाज अपने पैरों पर मिट्टी रगड़ रही हैं, जैसे मालिश कर रही हों। मिट्टी में खेलने के बाद शहनाज ने खुद को साफ किया और तस्वीरें साझा कीं। इन सभी फोटो के साथ शहनाज ने लिखा है- स्पा टाइम।

Read more : राजधानी में एक के बाद एक मिल रहे मंकीपॉ़क्स के मरीज, नाइजीरियाई महिला पाई गई संक्रमित, मचा हड़कंप 

फैंस ने बरसाया प्यार

शहनाज गिल की फोटोज देख कर फैंस उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। कई लोगों ने फोटोज पर हार्ट इमोजी बना कर उन्हें ढेर सारा प्यार भी भेजा है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शहनाज गिल ने साबित किया है कि लोग उन्हें इतनी मोहब्बत क्यों करते हैं। ऐसे ना जाने कितने मौके आये हैं जब शहनाज ने बता दिया है कि वो चाहें कितनी ही बड़ी स्टार क्यों ना बन जायें, लेकिन उनका दिल हमेशा बच्चा ही रहेगा। वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिल सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं। हालांकि, इस पर अभी ऑफिशयली स्टेटमेंट आना बाकी है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।