द केरल स्टोरी से चमकी अदा शर्मा की किस्मत, हाथ लगी एक और खतरनाक फिल्म…

द केरल स्टोरी से चमकी अदा शर्मा की किस्मत : Adah Sharma's luck shines with The Kerala Story, another dangerous film in hand...

द केरल स्टोरी से चमकी अदा शर्मा की किस्मत, हाथ लगी एक और खतरनाक फिल्म…
Modified Date: May 11, 2023 / 05:00 pm IST
Published Date: May 11, 2023 5:00 pm IST

मुंबई । अदा शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियो पर है। एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने अब तक इंडिया से 68 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। अदा ने इस फिल्म में अलग लेवल कि अदा दिखाई है। पहले शालिनी फिर फातिमा और एक आतंकवादी का रोल एक्ट्रेस ने काफी शिद्दत के साथ निभाया है।

यह भी पढ़े :  NEET की तैयारी कर रहे 15 साल के छात्र ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 

द केरल स्टोरी के बाद एक्ट्रेस THE GAME OF GIRGIT नाम कि सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में दिखाई देने वाली है।THE GAME OF GIRGIT में श्रेयस तलपड़े भी दिखाई देने वाले है। अदा शर्मा इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देने वाली है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी। फिल्म की एक कहानी थडम और असुरन जैसी फिल्मों से मिलती जुलती होने वाली है। द केरल स्टोरी के बाद अदा कि अदायगी हर किसी को पसंद आ रही है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Bemetara news: थाना प्रभारी के चेम्बर में लहराया धारदार हथियार, खुलेआम उड़ाई कानून की धज्जियां 


लेखक के बारे में