Adipurush poster has been stolen this animation studio claims 

Adipurush: चुराया गया है ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर, इस एनीमेशन स्टूडियो ने किया दावा, कहा- कुछ तो शर्म करो…

Movie  Adipurush : फिल्म 'आदिपुरुष' शुरू से ही विवादों में रहा है। इस फिल्म को लेकर कोई न कोई मामला सामने आता रहा है। जिस पर काफी विवाद ...

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 01:31 AM IST, Published Date : December 4, 2022/1:31 am IST

Movie  Adipurush : फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुरू से ही विवादों में रहा है। इस फिल्म को लेकर कोई न कोई मामला सामने आता रहा है। जिस पर काफी विवाद होता रहा है। डेली कोई न कोई नया एंगल इस विवाद में सामने आ रहा है। किसी को फिल्म में दिखाए गए VFX से दिक्कत है, तो किसी को सैफ अली खान के लुक को लेकर आपत्ति हैं।

read more : लड़की से छेड़खानी करने से मना करने पर युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, मर्डर को दिया सड़क हादसे का रूप 

अब एक एनीमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि  प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर उनके पोस्टर से कॉपी किया गया है। स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें प्रभास और उनके पोस्टर को लगाया गया है। स्टूडियो के पोस्टर में भगवान शिव हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर में प्रभास ने उसी तरह से धनुष अपने हाथ में लिया हुआ है।

read more : रामलीला: ‘रावण’ की हुई जमकर कुटाई, ‘राम-लक्ष्मण’ ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से जमकर पीटा, देखें मजेदार Video 

पोस्टर का फोटो कोलाज शेयर करते हुए एनीमेशन स्टूडियो ने लिखा, “टी सीरीज फिल्म्स, कितने शर्म की बात है। आपको ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था, जिसने यह बनाया है।” हालांकि, अब तक इस एनीमेशन स्टूडियो ने अपनी यह पोस्ट डिलीट भी कर दी है। एनीमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने LinkedIn पर भी फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आर्टवर्क का मेकर्स ने खराब किया है। विवेक ने उस दिन के बारे में बताया है, जब फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया था और जब उन्होंने यह देखा था तो उन्हें काफी खराब महसूस हुआ था।

read more : BJP MP Sunny Deol missing: बीजेपी सांसद सनी देओल लापता, घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर चिपकाए गए ‘गुमशुदा’ के पोस्टर, जानें क्या है माजरा 

विवेक ने लिखा, “मैं सरप्राइज्ड था। मैंने जो देखा, उसके बाद यही लगा कि कितना खराब आर्टवर्क किया गया है। मेरे द्वारा तैयार किया गया पुराना आर्टवर्क किस तरह इन लोगों ने भगवान राम को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया है। मेरा काम पॉपुलर हुआ है और कई लोगों ने आज से पहले भी मेरे आर्टवर्क को कॉपी करने की कोशिश की है। अब तो मैं इसका आदी हो चुका हूं। लेकिन जब मैंने इसे इतने बड़े पैमाने पर कॉपी होते देखा तो मुझे बहुत खराब लगा।”